Tuesday, 19 June 2018

Quote

हिंदी में एक अंग 

छू लो तो *चरण*, 
अड़ा दो तो *टाँग*, 
भारी हो जाए तो *पैर*,
आगे बढ़ाना हो तो *क़दम*, 
राह में चिन्ह छोड़े तो *पद*, 
फूलने लगें तो *पाँव*, 
प्रभु के हों तो *पाद*, 
बाप की हो तो *लात*, 
गधे की पड़े तो *दुलत्ती*,
घुंघरू बाँध दो तो *पग*, 
खाने के लिए *टंगड़ी*,
खेलने के लिए *लंगड़ी
 
*हिन्दी शाश्वत है,...*

अंग्रेजी में केवल एक ही शब्द है 'LEG'